पत्नी की शिकायत पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी के खिलाफ उनकी पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत की थी। उत्तर-पश्चिम जिलेे के एक थाने में दो माह पहले ही इंस्पेक्टर की पोस्टिंग हुई थी। सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें एक महिला के साथ देखा गया था। व्हाट्सएप पर भी महिला के साथ फोटो सामने आई थी। बताया जा रहा है कि उस महिला के साथ इंस्पेक्टर की नजदीकियां हैं। फोटो और वीडियो इंस्पेक्टर की पत्नी के पास पहुंच गई। उसके बाद उसने पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले की जांच की गई। जिसे सही पाने पर थाना प्रभारी को लाइन में भेज दिया गया। जिले के पुलिस अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह इंस्पेक्टर का निजी मामला है।