अफगानिस्तान-आयरलैंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

 


अफगानिस्तान-आयरलैंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट


ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान व आयरलैंड के बीच 10 मार्च को होने वाले मैच की तिथि में बदलाव हो सकता है। होली के चलते पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की है।


 

दरअसल, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच छह, आठ और 10 मार्च को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रस्तावित है। 10 मार्च को होली है। इस दिन पुलिस के लिए कानून व्यवस्था संभालना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। सुरक्षाकर्मी व्यस्त रहेंगे। उस पर मैच का आयोजन होने से दिक्कत हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि पुलिस अधिकारियों से मिले, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने होली के दिन मैच न कराने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिन भर लोग होली के रंग में सराबोर रहेंगे। दर्शकों के भी कम पहुंचने की आशंका है। ऐसे में आखिरी मैच की तिथि में बदलाव हो सकता है।
वहीं, टूर्नामेंट के आयोजन और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ लुतफुल्लाह स्तैनिकजई ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की। दोनों के बीच होने वाले एमओयू पर भी चर्चा हुई। साथ ही टिकट व अन्य तैयारी पर भी बात हुई। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से शीघ्र एमओयू होने की बात कही है। वहीं, शनिवार को (आज) अफगानिस्तान व दिल्ली रणजी की टीम के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा।