सक्षम परीक्षा में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
फिरोजपुर झिरका। खंड के 36 स्कूलों में शुक्रवार को सक्षम परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें प्राइमरी के 2010 और मिडिल स्कूल के 2280 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी वजीर चन्द मजोका ने बताया कि सक्षम परीक्षा शुक्रवार से शुरू की गई है। इसमें खंड के 17 प्राइमरी तथा 19 मिडिल स्कूलों को शामिल किया गया है। तीसरी से आठवीं कक्षा के कुल 4290 बच्चे परीक्षा देंगे। मजोका ने बताया कि प्राइमरी के बच्चों को हिंदी गणित, ईवीएस की परीक्षा ली गई है। इस परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए दूसरे विभागों के 10 अधिकारियों को परीक्षा ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
मजोका ने कहा कि इस बार हर हालत में खंड को सक्षम बनाने के लिए सभी अध्यापक दिन रात मेहनत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी भी मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसलिए इस बार हर अध्यापक के सामने खंड को सक्षम बनाने की चुनौती है। शनिवार को भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने बच्चों से अपील की कि मेहनत करें और अच्छा प्रदर्शन करे।